image1 image5 image2 image3 image4

HELLO I'M TX TUSHAR SHINGALA|WELCOME TO MY PERSONAL BLOG|I LOVE TO DISCUSS IDEAS|I'M AN ELECTRICAL ENGINEER|FROM NIRMA UNIVERSITY|I'M A PART TIME NETWORKER

Hibiscus (Jasood) for hair care

Hibiscus को "बालो के ख्याल रखने वाला फुल" भी कहा जाता है | 



इसके छोड़ के हिस्से अलग अलग तरीके से बालो की समस्या जैसे की split ends, dandruff, dryness, dullness और hair damage को रोकने के लिए इस्तेमाल होते है | ये बालो को घना बनाने तथा उम्र से पहले सफ़ेद होने से बचाने के लिए भी फायदेमंद है |

Hibiscus कुदरती होने की वजह से कोई भी तरह के side-effects नहीं करता | इसको तेल, शैम्पू, जेल या कंडीशनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है | गंजे पन से लेके बालो की उम्र बढ़ने तक की समस्या को ये  reverse कर सकता है | अगर आपको जासूद (Hibiscus) के फुल नहीं मिल पाते है तो ऐसे बहोत हर्बल प्रोडक्ट्स अवेलेबल है जो आप इस्तेमाल कर सकते है | 

बालो के लिए Hibiscus flower के फायदे
  • जासूद के फुल आपको कम समय में स्वस्थ और बेहतर बाल दे सकता है क्यूंकि इसमें भरपूर मात्रा में Vitamin C और एमिनो एसिड पाए जाते है | फूलो के रसीले होने से इसको आसानी से शैम्पू या जेल में परिवर्तित किया जा सकता है |
  • जासूद कभी भी एलर्जी का कारन नहीं बन सकता क्यूंकि वो हर तरह ही स्किन के लिए अच्छा है |
  • अगर आपके बालो की जड़ो को मजबूत बनाने की जरुरत है तो आप जासूद पे विश्वास कर सकते है |
  • जासूद के छोड़ के पत्ते और फुल दोनों सफ़ेद बालो का उगना रोक सकते है उसके आने से पहले जिसे हम premature graying कहते है | 
  • ये बालो को डीप कंडीशन करता है ताकि आपके बात स्मूथ बने रहे |
Hibiscus के प्रोडक्ट्स के लिए आप मेरा Contact कर सकते है |

Share this:

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment