image1 image5 image2 image3 image4

HELLO I'M TX TUSHAR SHINGALA|WELCOME TO MY PERSONAL BLOG|I LOVE TO DISCUSS IDEAS|I'M AN ELECTRICAL ENGINEER|FROM NIRMA UNIVERSITY|I'M A PART TIME NETWORKER

What is Argan Oil?

सोचिये ऐसा फल जो की इतना nutritious है की बकरिया उसको खाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाती है | 

वो फ्रूट के अन्दर बिज होता है जो की हमें आर्गन ओइल देता है | बहोत सदियो से Morocco में आर्गन के जंगलो से ये बिज को प्रेस करके इस कीमती ओइल निकाला जा रहा है जो की डाइटरी सप्लीमेंट, स्किन और हेयर के लिए काफी फायदेमंद है | 




सका प्रयोग काफी देशो में स्किन इन्फेक्शन, जंतु दंश और स्किन रशेस के लिए हो रहा है | और अब ये आर्गन ओइल का प्रयोग पुरुष और महिला द्वारा स्किन और हेयर को मॉइस्चराइज करने के लिए होने लगा है | 
एक जो खास कारन इसके फायदेमंद होने का ये है की इसमें विटामीन A और विटामिन E भरपूर मात्रा में पाया जाता है | आर्गन ओइल में anti-oxidants भी पाए जाते है |
जब इसको बहार से लगाया जाता है तब इसका विटामिन इ सेल प्रोडक्शन को बढ़ाने के साथ तंदुरस्त स्किन और बाल भी बनाता है | इसी वजह से काफी कॉस्मेटिक कंपनिया उनके उच-कोटि के anti-aging, स्किन और हेयर प्रोडक्ट्स में इसको Include कर रही है | 

Share this:

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment